दोस्तों आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पैसे कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है “Business Ideas in hindi” इस विषय पर आप को जानकारी देंगे
वैसे आप एक कॉलेज स्टूडेंट, हाउसवाइफ या वर्किंग प्रोफेशनल कोई भी क्यों ना हो आपने एक चीज तो हमेशा नोटिस की ही होगी कि इस दुनिया में हर व्यक्ति कोई ना कोई काम करता है या तो कोई किसी के यहां जाकर नौकरी करता है या अपना बिजनेस जिसे स्पष्ट शब्दों में कहें तो खुद का धंधा करता है
इसीलिए दोस्तों यदि आप भी अभी बेरोजगार हैं या काम की तलाश कर रहे हैं तो आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको 15 + Business Ideas in Hindi बताने वाले हैं जिनसे आप बड़ी ही आसानी से काफी अच्छा पैसा कमा सकेंगे
हम सिर्फ आपको बिजनेस का तरीका एवं बिजनेस के आईडिया बता सकते हैं मेहनत तो आपको करनी होगी आप कभी किसी बिजनेस को सफलतापूर्वक बड़ा बना सकते हैं जब आप पूरी ईमानदारी से काम करेंगे और जितना हो सके उतना मेहनत करने के लिए तैयार रहेंगे
आजकल का समय तो स्टार्टअप का समय बनता जा रहा है क्योंकि लोग नौकरी से ज्यादा बिजनेस में रुचि दिखा रहे हैं वैसे यदि आप सोच रहे हो कि बिजनेस को शुरू करने के लिए तो काफी अधिक धन की जरूरत होती है हम इतना पैसा कहां से लाएं
तो हम आपको बता देंगे आपके अंदर सिर्फ संकल्प होना चाहिए कि आप बिजनेस शुरू करेंगे और उसे ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे यकीन मानिए आपको पैसों की कमी कभी नहीं पड़ेगी यदि आपका बिजनेस चलने लायक है तो आप किसी भी इन्वेस्टर से आसानी से फंडिंग उठा सकते हैं
15 + Business Ideas in Hind |पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंदा कौन सा है
तो चलिए दोस्तों अब अधिक समय व्यर्थ ना करते हुए हम बात करते हैं 15 प्लस पैसे कमाने के आसान एवं अच्छे धंधे कौन से हैं
- E-commerce business
- Furniture Business
- Travel Agency
- Mobile shop
- Real Estate
- Insurance Agent
- Social media business
- Affiliate Marketing
- Network Marketing
- Teaching / Tuition
- Photography
- Clothes Business
- Lunch / Tiffin Service
- Vehicle rental service
- Consultancy services
चलिए दोस्तों अब इन सभी बिजनेसेस को एक-एक कर जानते हैं

- E-commerce Business
आज के समय में ई-कॉमर्स काफी बड़ा और फायदेमंद बिजनेस माना जाता है क्योंकि आज के समय में व्यक्ति Shopping Mall या दुकानों में जा कर सामान खरीदने की वजह सिर्फ अपने फोन से एक घर बैठे बैठे शॉपिंग करना अधिक पसंद कर रहे हैं
जिससे उनका समय के साथ साथ Paise भी बचते हैं क्योंकि e-commerce websites समय-समय पर काफी अच्छी SALE और OFFERS निकालती रहती हैं जिससे ग्राहक को काफी ज्यादा फायदा होता है
- Furniture Business
दोस्तों यदि आप कम लागत में शुरू होने वाला एक काफी अच्छा धंधा ढूंढ रहे हैं तो फर्नीचर का बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है
क्योंकि इसमें ज्यादा अधिक लागत की आवश्यकता नहीं होती आपको शुरू में सिर्फ कुछ लिमिटेड अधिक बिकने वाला फर्नीचर अपने पास रखना होगा और यदि आप की दुकान छोटी है या फर्नीचर रखने की जगह नहीं है या आपके पास इतना धन नहीं है कि आप पहले से फर्नीचर खरीद के अपनी दुकान में रख सके
तो इसमें आप अपने क्लाइंट से Advance Payment लेकर भी सामान लेकर bech सकते हैं जिसके लिए आपको अपने ग्राहक से पैसे लेकर उसकी पसंद का सामान या फर्नीचर लाकर उसे बेचना होगा साथ ही आप उसमें अपना मार्जिन भी ऐड कर सकते हैं
जिससे आप काफी अच्छी कमाई हो सकती है क्योंकि फर्नीचर की कीमत आज के समय में हजारों से लाखों रुपए की है और इन्हें हर कोई पसंद करता है और अपने घर में रखना चाहता है
- Travel Agency
आज के दौर में लोगों को घूमना बहुत पसंद है और कैसा हो कि आप लोगों के घूमने पर पैसे कमा करें यह जो Business Idea in Hindi हम आपको बताने जा रहे हैं यह कुछ ऐसा ही है इसमें आपको दूसरे व्यक्तियों के घूमने के लिए पूरी व्यवस्था करनी होगी
जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं जिससे ट्रैवल एजेंसी बिजनेस भी कहा जाता है इसमें आप लोगों के विदेश यात्रा में सहायता कर सकते हैं जैसे कि पासपोर्ट, वीजा और जरूरी डॉक्यूमेंट से संबंधित उनके समस्याओं में सहायता कर या उनके लिए विदेश की टिकट की बुकिंग कर |
आप उन्हें जानकारी दे सकते हैं कि घूमते समय वह कहां reh सकते हैं कुल मिलाकर आपको अपने क्लाइंट के यात्रा मैं हर संभव सुविधा की व्यवस्था करनी होगी जिसके लिए आप Client से अच्छी Paise भी ले सकते हैं और ट्रैवल एजेंसी Business सबसे तेजी से बढ़ने वाले बिजनेस में से एक है
आप इसे शुरुआत में अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं और बाद में चाहे तो यह को ऑफिस बनाकर अपनी पूरी कंपनी भी खड़ी कर सकते हैं
- Mobile Shop
आज के समय में हर किसी के पास उसका खुद का मोबाइल फोन होता है और वह भी क्यों ना मोबाइल के बिना तो जिंदगी की कल्पना करना भी काफी मुश्किल है और यदि लोगों के पास मोबाइल है तो संभवत जाहिर सी बात है कि वह मोबाइल खराब भी होता
तो यही आपकी आपके लिए एक बिजनेस छिपा हुआ है वे यह ki आप मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स कर अपनी खुद की मोबाइल रिपेयरिंग शॉप भी शुरू कर सकते हैं
जिसमें आप लोगों के खराब मोबाइल को सही करके उन्हें देंगे और साथ ही नई नई रिलीज होने वाले मोबाइल फोन को भी अपनी दुकान में sell कर सकेंगे
यह काम की अच्छा और कम बजट में शुरू किए जाने वाला बिजनेस आइडिया है यदि आपको मोबाइल या टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट हो तो आप इसे एक बार जरूर Try करिएगा
- Real Estate
लोगों को जीने के लिए 3 बेसिक चीजों की जरूरत होती है जो है रोटी कपड़ा और मकान
व्यक्ति को रोटी और कपड़े के अलावा रहने के लिए एक घर की भी जरूरत होती है यही आपके लिए एक बिजनेस आता है इसमें आप यदि Rs. 10 Lakhs की जमीन खरीद कर उसमें ₹10 Lakhs की लागत का एक घर बनाते हैं
तो आपका कुल निवेश करीब Rs. 20 Lakhs होगा और आप ऐसे व्यक्ति जिसे घर की आवश्यकता हो उसे यही मकान करीब Rs 40 Lakhs से ₹50 Lakhs तक में आसानी से bech सकते हो जिससे आपका ही अच्छा एवं मोटा मुनाफा कमा पाएंगे,
Real Estate का बिजनेस सबसे अधिक फायदेमंद बिजनेस माना जाता है इसे आप छोटे Level पर भी शुरू कर सकते हैं और जैसे ही आपके पास अधिक Fund इकट्ठा हो जाए आप अपने बिजनेस को और बड़ा बनाकर Real Estate Agency भी बोल सकते हैं
- Insurance Agent
इंश्योरेंस एजेंट या बीमा एजेंट काफी अच्छा और जिम्मेदारी वाला काम होता है इसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम अपने हिसाब से कर सकते हैं अगर आप बीमा एजेंट का काम करना चाहते हैं तो इसमें आपको काफी अच्छा फायदा होगा
आप यह काम की इच्छा रखते हैं पर आपके पास समय नहीं है या आप स्टूडेंट है तो आप इसे अपने FREE Time में Part Time भी कर सकते हैं
इसमें आपको किसी कंपनी के साथ जोड़कर Insurance को लोगों को Recumend करना या बेचना होता है आपके द्वारा beche गए इंश्योरेंस पर आपको कमीशन मिलता है और यह Passive Income हो सकता है क्योंकि जब भी व्यक्ति आपके द्वारा खरीदे गए इंश्योरेंस को Renew करवाता है तब भी आपको कुछ पर्सेंट कमीशन मिलता है इसीलिए इंश्योरेंस एजेंट बनना काफी फायदेमंद काम होता है
- Social Media
आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है बच्चे से लेकर बड़े तक सबका सोशल मीडिया पर अकाउंट होता है फिलहाल फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम यह तीन प्लेटफार्म सोशल मीडिया के मार्केट में तहलका मचा रहे हैं
वैसे तो सोशल मीडिया मनोरंजन का अच्छा साधन है इसमें आप मनोरंजन के साथ-साथ अपना एक काफी अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं और लाखों लोग सोशल मीडिया की सहायता से अपने बिजनेस को बड़ा बना रहे हैं और कंटेंट बनाकर या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर bankar लाखों रुपए घर बैठे बैठे कमा रहे हैं
सोशल मीडिया को भविष्य का बिजनेस माना जाता है इसीलिए कई लोग अपनी रुचि दिखा रहे हैं और सोशल मीडिया से पैसे कमाने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है यदि आप भी Teenager हैं तो सोशल मीडिया आपके लिए ही बना हुआ है आप इसकी सहायता से लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं
- Affiliate Marketing
आज के समय में यदि ऑनलाइन पैसे कमाने की बात की जाए तो एफिलिएट मार्केटिंग का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि इसमें आप सिर्फ लोगों को उनकी शॉपिंग में सहायता करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं
इसके लिए Amazon Affiliate Programme सबसे लोकप्रिय एफिलिएट मार्केटिंग plateform माना जाता है उसमें आपको ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट को लोगों को recommend करना होता है और यदि आपके द्वारा Recommend करने पर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट Amazon की website से Buy karta है तो इसके बदले Amazon आपको एक से 9% तक का कमीशन देता है
- Network Marketing
अब यदि मार्केटिंग की बात चल ही रही है तो हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग की भी जानकारी देना चाहत है नेटवर्क मार्केटिंग ko MLM भी बोला जाता है यह काफी अच्छा और जल्दी पैसे कमाने वाला बिजनेस माना जाता है
इसमें आपको काफी कुछ सीखने को ही मिलता है और इसमें आपका काफी अच्छा नेटवर्क भी बन जाता है और सबसे खास इसमें आप पैसे कमाने के साथ-साथ पब्लिक स्पीकिंग (Public Speaking) जैसी महत्वपूर्ण Skill काफी अच्छे से सीखते हैं
बोला जाए तो नेटवर्क मार्केटिंग में आप पैसे कमाने के साथ-साथ बहुत कुछ सीखते हैं जो भविष्य में आपके बहुत काम आ सकता है और इससे बहुत ही कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पैसे कमाने के 9 सबसे अच्छे और बेहतरीन धंधे के बारे में बताया या आप दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि 9 बिजनेस आइडिया हमने आपसे शेयर किए हैं वैसे यह part-1 था हम इस आर्टिकल का PART 2 भी लेकर आएंगे
जिसमें हम बाकी के 6 बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बात करेंगे तो उन्हें सबसे पहले जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट pacefik.com तक के साथ बने रहे और अपने सुझाव एवं प्रश्न हमें कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें हम आपके कमेंट पर प्रतिक्रिया अवश्य देंगे